हमदर्द कंपनी के द्वारा बनाया गया Hamdard Labub Kabir आपके वीर्य को गाड़ा करने और बढ़ने में काफी मदद करता है| मेने अक्सर देखा है की आजकल ज्यादातर लोगो की वीर्य के पतला हो जाने या काम होने पर वो निराश रहते है| और इसका मुख्य कारण ये है की इसी वजह से उनकी बॉडी भी अच्छी तरह से Grow नहीं कर पाती है और हमेशा उनके शरीर में कमजोरी सी लगती रहती है|
अगर आपका भी वीर्य पतला है या ज्यादा सवपनदोष हो रहा तो ये दवा आपके लिए बहुत ही फायदेमंद साबित हो सकती है क्योंकि ये काफी जड़ी बूटियों से मिलकर बनायीं गयी देसी दवा है जो आपका वीर्य अच्छा करने में मदद करती है |
वीर्य पतला होना या स्वपनदोष के कारण लगातार कम हो जाना आपके लिए बहुत नुक़सानदेह हो सकता है क्योंकि हमारे शरीर के लिए वीर्य बहुत ही महत्वपूर्ण है अगर ये सही होगा तो आपकी पूरी बॉडी सही रहेगी और हमेशा शक्तिशाली बने रहोगे|
Benefits Of Hamdard Labub Kabir - हमदर्द के लबुब कबीर के फायदे
- लबुब कबीर हमारे वीर्य (Sperm) को बढ़ाता है और गाड़ा करता है |
- लबुब कबीर हमारे शरीर की अंदरूनी कमज़ोरी की दूर करता है और हड्डियां मजबूत करता है |
- हमदर्द लबुब कबीर हमारे सेक्स टाइम को भी बढ़ाता है|
- लबुब कबीर हमारे वीर्य को जल्दी निकलने से रोकता है |
- लबुब कबीर पेशाब से समन्धित परेशानी जैसे जलन होना धात आना इन सब में भी काफी मदद करता है |
- लबुब कबीर हमारा Sperm Count बढ़ाने में बहुत फायदेमंद है ये हमारे वीर्य में शुक्राणु की कमी पूरी करता है|
- लबुब कबीर लिंग का ढीलापन दूर करके उसे मजबूत बनता है|
Side Effect Of Labub Kabir - लबुब कबीर के नुक्सान
- इसको धोके से भी गर्वभती महिला इस्तेमाल न करे ये महिला के बच्चे और महिला के लिए बहुत ही नुक़सानमन्द साबित हो सकता है |
लबुब कबीर के इसके अलावा और कोई तो नुक्सान नहीं है बाकी आप चाहे तो अपने पास के डॉक्टर से सलाह ले सकते है|
How To Use Hamdard Labub Kabir - लबुब कबीर इस्तेमाल करने का तरीका
- दूध में लगभग 10 से 15 ग्राम लबुब कबीर का पेस्ट डालकर उसको मिला लें और पी लें |
- इसको आपको सुबह खाली पेट खाना है |
- लबुब कबीर को आपको दिन में एक इस्तेमाल करना है |
अगर आपको या आपके दोस्त को भी वीर्य से समन्धित इस तरह की परेशानी है तो आप इस Hamdard के labub kabir का एक बार इस्तेमाल करके जरूर देखें|
दोस्तों में आपसे कहना चाहूंगा की आप सिर्फ Hamdard कम्पनी का ही लबुब कबीर इस्तेमाल करे क्योंकि मेरे हिसाब से इससे अच्छा रिजल्ट किसी और कंपनी के लबुब कबीर का नहीं है |
0 comments:
Post a Comment